शहीदों को पुष्प अर्पित कर हेरिटेज स्कूल में शुरू किया गया गणतंत्र दिवस का समारोह

शहीदों को पुष्प अर्पित कर हेरिटेज स्कूल में शुरू किया गया गणतंत्र दिवस का समारोह

- राष्ट्रभक्ति के नारों के बीच विद्यालय के अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन

- स्कूली बच्चों की अमर शहीदों के बलिदानों से कराया गया अवगत

केटी न्यूज/बक्सर

जिला मुख्यालय अंतर्गत अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस क्रम में स्कूल प्रबंधन के द्वारा देश के लिए अमर हुए शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद विद्यालय के संस्थापक स्व. दिलीप कुमार पाठक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया।

इस बीच देशभक्ति के नारों के बीच अध्यक्ष प्रेम कुमार पाठक ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं और अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रेम कुमार पाठक, निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पाठक एवं प्राचार्या डॉ. सुषमा कुमारी ने गणतंत्र दिवस की महत्ता और इसके पीछे के संघर्षों को याद किया। इसके बाद स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने ओजपूर्ण प्रबोधन से वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया। 

निदेशक डॉ. प्रदीप पाठक ने राष्ट्रीय वेट लिफ्टर अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बमबम सिंह को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया। अभिषेक सिंह ने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेल के प्रति उत्प्रेरित एवं उत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के कक्षा आठ के छात्र श्रेष्ठ पाठक एवं छात्रा अनन्या तिवारी ने सफलता पूर्वक किया।

महत्वपूर्ण प्रस्तुतियों में विद्यालय के छात्र जैसे प्रेप के छात्र-छात्राएं नायरा देवशिल्पी, वागीशा पाठक, माही, गोसिया, वैभव, आरोही, अराध्या, सातवीं कक्षा की वंशिका अग्रवाल, कक्षा तीन की ख़ुशी कुमारी, भाव्या, संस्कृति, पायल, जाह्नवी, माहि कुमारी, कृष्णा कुमार, कक्षा एक की भूमि, अनुराधा, नैना, अंशुमान, परी, अनोखी, सोनाली कुमारी, कक्षा चार की पुष्टि कुमारी, आदित्य, श्रेया, राज लक्ष्मी, अंजलि कुमारी, कक्षा पांच की  कृति, अदित्रि, अदिस्ति कुमारी, नौवीं कक्षा की छात्रा कस्तूरी मिश्रा, नव्या सिंह, सिया केशरी, नीति कुमारी इत्यादि ने अपने अनूठे एवं शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। साथ ही, बच्चों ने ओजपूर्ण ढंग से हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी में गणतंत्र दिवस के बारे में अपने स्वतंत्र विचार रखें। इसके अलावा छात्रों एवं छात्राओं ने देशभक्ति गीतों एवं नृत्य से माहौल को भावुक बना दिया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन हेरिटेज स्कूल के छात्र श्रेष्ठ पाठक ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों मनीष कुमार पांडेय, चंदा चार्या शर्मा, गणेश दत्त तिवारी, सुरेन्द्र नारायण पांडेय, अंकुर पांडेय, अजय सिंह, विमलाकर मिश्रा, ओमप्रकाश, रजनीकांत उपाध्याय, विजय कुमार चौबे, विवेक चौधरी, शुभ्रा, मिनू कुमारी, अल्का कुमारी व सुरभी राय का योगदान सराहना रहा। कार्यक्रम के सफल संचालन में अपनी मुख्य भूमिका निभाने वाले सुदीप कुमार पाठक एवं नंदन पाठक का विशेष धन्यवाद दिया।