आधी रात चलती पिकअप बनी धधकती आग की शोला, जांच में जूटी पुलिस
शनिवार की रात थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई, जहां पिकअप अचानक धू-धू कर जलने लगी। दुघर्टना चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया-गाजीपुर मार्ग पर हुई।
केटी न्यूज/बलिया
शनिवार की रात थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई, जहां पिकअप अचानक धू-धू कर जलने लगी। दुघर्टना चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया-गाजीपुर मार्ग पर हुई। जहां पिकअप में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप बलिया की तरफ से गाजीपुर जा रही थी, उसी दौरान यह दुघर्टना हुआ है। पलक छपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी पिकअप को अपनी जद में ले लिया। इस दौरान गाजीपुर की तरफ आ रहे कस्बा निवासी लक्ष्मी कांत सिंह ने तुरंत चितबड़ागांव थाना को सूचना दी। दुघर्टना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष ने स्थानीय बीपी पेट्रोल पंप मानपुर से फायर सिलेंडर मंगवाया और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए। कड़ी मशक्कत के बाद, फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने कहा कि आग किस कारण लगी, घटना की जांच की जा रही है।