मचा हडकंप: पीट-पीटकर अज्ञात युवक की हत्या खेत में मिला शव
युवक की पीट-पीटकर अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई है। युवक का शव खेत में बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हडकंप मच गया।
केटी न्यूज/पटना
युवक की पीट-पीटकर अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई है। युवक का शव खेत में बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हडकंप मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल से बाइक बरामद हुई है। हलांकि अभी तक शव का पहचान नही हो सका है। घटना पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक फंदा की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा एफएसएल टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया है।