वार्ड पार्षद की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग पार्षद पति सहित दो की मौत

वार्ड पार्षद की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग पार्षद पति सहित दो की मौत

केटी न्यूज/पटना/पुर्णिया 

कटिहार में नगर निगम के वार्ड पार्षद की गाड़ी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी। इसमें पार्षद के पति छोटू पोद्दार (35) और उनके सहयोगी प्रीतम चौधरी (32) की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, ड्राइवर उदिप पोद्दार की कमर में गोली लगी है, जो गंभीर रूप से घायल है।

 

घटना गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के हरिगंज चौक की है। तीनों कार में सवार होकर कोर्ट से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार पांच अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। घायल ड्राइवर ने बताया कि करीब 20 राउंड फायरिंग की गई है।

 

घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगल राज पार्ट-3 है। राज्य में आम आदमी से लेकर जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है।

 

घटना के बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या 45 की वार्ड पार्षद खुशबू परवीन के पति छोटू पोद्दार, उसके सहयोगी प्रीतम चौधरी और ड्रवाइवर उदिप पोद्दार को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छोटू और प्रीतम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ड्राइवर का इलाज चल रहा है।

 

घायल उदिप पोद्दार ने बताया कि कटिहार कोर्ट से लौट कर नगर थाना क्षेत्र के हरगंज चौक पहुंचे थे। इसी दौरान पांच की संख्या में अपराधियों ने सामने से आकर गाड़ी रोकी और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 15 से 20 राउंड गोली चलाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। छोटू पोद्दार और प्रीतम चौधरी के सिर-सीना व पेट में गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलने के बाद कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार और नगर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक छोटू पोद्दार एक इंटर स्टेट कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ लूट, हत्या, डकैती सहित दर्जनों मामले चल रहे थे। कुछ दिनों पहले ही वह जेल से बेल पर बाहर आया था। मामले की जांच पुलिस कर रही है।