सीएसपी संचलाक से लूट का असफल प्रयास घटना के दौरान लूटेरे को लगी गोली, मौत
केटी न्यूज/ पटना/नवादा
सीएसपी संचालक से हथियार के लूट की अफसल प्रयास में अपराधी की गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं सीएसपी संचालक घालय है। लूट के प्रयास के दौरान एक अपराधी ने दुसरे अपराधी को को ही गोली मार दी। घटना के दौरान एक अपराधी दुसरे अपराधी पर पिस्टल सटा के डरा था। उसी दौरान दुसरा बैंग छिनने का प्रयास कर रहा है। तभी सीएसपी संचालक से धक्का मुक्की हुई और गोली चल गई। गोली सीएसपी संचालक के कंधे को लगते हुए पीछे खड़े अपराधी को जा लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं इस घटना के बाद दो अन्य अपराधी भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। लूट का प्रयास कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर-चन्द्रदीप गांव के समीप अपराधियों के द्वारा मृत अपराधी की पहचान जमुई जिला के खड़कपुर गांव के चंदू यादव के बेटे आशीष कुमार(29) यादव पिता चंदू यादव के रूप में हुई है। घायल सीएसपी संचालक नंदलाल रविदास के अनुसार वह प्रतिदिन की तरह केन्द्र बंद कर पैसा लेकर घर आ रहा था। उसी दौरान कदहर-चन्द्रदीप गांव के समीप बीच सड़क पर दो लोगों ने बाइक रोकी। पहले मोबाइल छीना और फिर कैश वाला बैग छीनने का प्रयास करने लगे। मैंने जब इसका विरोध किया तो गोली चला दी। मेरे कंधे पर एक गोली लगी है और मेरे पीछे खड़े एक अपराधी को भी गोली लगी थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से दो देसी कट्टे बरामद किए गए हैं। वहीं लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक के भी कंधे में गोली लगी है। जिसका इलाज जारी है।