खेत में काम करने जा रहे किसान को अपराधियों ने गोलीमार की हत्या, आक्रोश

खेत में काम करने जा रहे किसान को अपराधियों ने बुधवार की सुबह लगभग 5ः30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बिहार के मधुबनी जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के छब्बू वासा ठाकुरबारी के पास हुई है।

खेत में काम करने जा रहे किसान को अपराधियों ने गोलीमार की हत्या, आक्रोश

केटी न्यूज/पटना

खेत में काम करने जा रहे किसान को अपराधियों ने बुधवार की सुबह लगभग 5ः30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बिहार के मधुबनी जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के छब्बू वासा ठाकुरबारी के पास हुई है। हत्या कि सूचना मिलते ही गांव में सनसनी के साथ आक्रोश फैल गया। मृतक की पहचान मृतक की पहचान छब्बू वासा निवासी विकास कुमार( 32) पिता मनदेसर यादव के रूप में की गई है। घटना कि सूचना मिलते ही जहां ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। घटना की जांच में जूठ गयी। खबर लिखे जाने तक घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।