भगवान को साड़ी चढ़ाने के लिए पत्नी मां रही थी पांच सौ के लिए पत्नी की पति ने गला दबाकर की हत्या

महज पांच सौ रूपए के लिए पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। यह दर्दनाक घटना बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 में हुई।

भगवान को साड़ी चढ़ाने के लिए पत्नी मां रही थी पांच सौ के लिए पत्नी की पति ने गला दबाकर की हत्या

केटी न्यूज/पटना

महज पांच सौ रूपए के लिए पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। यह दर्दनाक घटना बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 में हुई। परिजनों के बेटे जन्म होने पर महिला भगवान को साड़ी चढ़ाने के लिए पति से पैसे की मांग कर रही थी। मृतिका की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 निवासी पूजा देवी पति अमित ठाकुर के रूप में हुई है। 

परिजनों ने बताया कि पूजा और अमित की की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व हुई थी। अमित ठाकुर सैलून में काम करता है। शादी के बाद पूजा ने एक बेटी को जन्म दिया उसके दो वर्ष बाद पूजा फिर से गर्भवती हुई और इसबार हुआ। बेटे के जन्म के लिए पूजा ने भगवान से मन्नत मांगी थी। जिसे पुरा करने के लिए पति से साड़ी खरीदने के लिए पैसे मांगती तो वह बार-बार इनकार कर देता। जिसको को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हो जाता था। मृतका की मां ने कहा कि पति-पत्नी के बीच लम्बे समय इस बात को लेकर से विवाद चल रहा था। मृतका पूजा कुमारी बेटे के जन्म के साथ ही बखरी में अवस्थित बहुरा मामा के मंदिर में साड़ी चढ़ाना चाहती थीं लेकीन पति इसके लिऐ राजी नहीं हो रहा था।