सरकारी तालाब भरवाने का विरोध कर रहे बाप-बेटे को जदयू के प्रदेश सचिव ने मारी गोली, पुत्र की मौत
मृतक मनोरंजन शर्मा की फाइल फोटो
केटी न्यूज / पटना / औरंगाबाद
जहां एक तरफ सूबे के मुखिया नीतीश कुमार अतिक्रमण की हुई सरकारी जमीन को मुक्त कराने में जुटे हैं। वहीं तलाब व कुएँ का जीर्णोद्धार कराने के लिए योजना लागु कर रही हैं। लेकिन उन्हीं के पार्टी के पदाधिकारी उनके सपने को चकनाचूर करने में जुटे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया हैं। जहां शुक्रवार की सुबह सरकारी तालाब भरवाने का विरोध कर रहे हैं बाप-बेटे को जदयू के प्रदेश सचिव पर गोली मारने का आरोप है। जिसमें पिता गंभीर रूप से घायल है वहीं पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। हत्या की घटना औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेरनगर गांव में सुबह 8:00 बजे घटी। परिजनों के अनुसार जदयू के प्रदेश सचिव नन्हकू पांडे गांव में स्थित सरकारी तालाब को भरवा रहे थे।
आरोपी जदयू प्रदेश सचिव नन्हकू पाण्डेय
जिसका विरोध ग्रामीणों के साथ पिता और पुत्र कर रहे थे। दोनों तरफ से तनाव बढ़ा नन्हकू पाण्डेय ने अपने लाइसेंसी हथियार से गोली चला दी। जिसमें पिता विजय शर्मा घायल हो गए। वहीं पुत्र मनोरंजन शर्मा (39) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नन्हकू फरार हो गया। घटना की सुचना मिलते ही दाऊदनगर थाना की टीम पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिता विजय शर्मा के व्यान पर पांच लोगो पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने कहा की आरोपी कोई भी छोड़ा नहीं जायेगा।