यूपीएससी कैंडिडेट गोलीकांड : 5 दिन जिंदगी से जंग लड़ने के बाद हार गया बक्सर का राहुल ओझा, मौत
केटी न्यूज /पटना /बक्सर
पटना में शनिवार की रात बक्सर के युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी गई थी। जिसमें वह घायल हो गया था। 5 दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया। युवक बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के राहुल ओझा था। जो रविवार को आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए शनिवार की रात विभूति एक्सप्रेस से पटना पहुंचा था। उसी दौरान अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसको गोली मार दी गई थी। राहुल को गोली उसके पेट में लगी थी। राहुल खुद भागते हुए राजेश्वरी अस्पताल पटना पहुंचा था। जहां हालत बिगड़ते हुए देख डॉक्टरों ने पारस हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई।