दो किराना व्यवसायी को गोलीमार दो लाख की लूट, उग्र ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पीट-पीट कर मार डाला
रविवार रात आठ बजे किराना व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी। घालय दोनों व्यवसायी सगे भाई हैं। गोली मारने के बाद दो बाइक पर चार अपराधी भाग रहे थे। उसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उग्र भीड़ ने दोनों बदमाशों को घेर लिया और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर दोनों को मार डाला।

केटी न्यूज/पटना
रविवार रात आठ बजे किराना व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी। घालय दोनों व्यवसायी सगे भाई हैं। गोली मारने के बाद दो बाइक पर चार अपराधी भाग रहे थे। उसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उग्र भीड़ ने दोनों बदमाशों को घेर लिया और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर दोनों को मार डाला। वहीं दो अपराधी फरार हो गए। व्यवसायी दुकानदार अभिषेक आनंद और अनुराग आनंद को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां से इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज चौक के पास की है। दोनों भाईयों ने पुलिस को बताया कि वे अपनी दुकान में बैठे हुए थे। उसी दौरान चार अपराधी पहुंचे और लूटपाट करने लगे। दुकान में रखा दो लाख रुपए से अधिक नकदी लेकर अपराधी मौके से निकलने लगे तो दोनों भाइयों ने विरोध किया। इसी को लेकर बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। मौके पर एसपी अशोक मिश्रा के अलावा दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक शर्मा और आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंची है।