अपराधियों ने मचाया तांडव चार को मारी गोली महिला समेत दो की मौत

बिहार में अपराधियों का तांडव का जारी है। हत्या व लूट की घटनाओं में बेहाताशा वृद्धि होरही है। ऐसा ही एक मामला आया है समस्तीपुर में जहां लूटपाट के दौरान अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई.............

अपराधियों ने मचाया तांडव चार को मारी गोली महिला समेत दो की मौत

केटी न्यूज/पटना

बिहार में अपराधियों का तांडव का जारी है। हत्या व लूट की घटनाओं में बेहाताशा वृद्धि होरही है। ऐसा ही एक मामला आया है समस्तीपुर में जहां लूटपाट के दौरान अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई। घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर टभका गांव में दी गई।

मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर अंधैल गांव निवासी अजय कुमार पिता स्व. जोगी राय एवं मृतिका महिला की पहचान पछियारी टोल वार्ड 1 निवासी सुशीला देवी पति मंजय साहनी के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे थे। अपराधियों के द्वारा त्रिमूर्ति डेयरी सह सीएसपी संचालक रजनीश कुमार से पिस्टल के दिखा कर डराने लगे और करीब 40 हजार रुपए लूट कर भागने लगे।

उसी दौरान वहां बैठी सुशीला देवी चिल्लाने लगी। जिसके बाद अपराधियों के द्वारा सुशीला पर गोली चला दी। गोली महिला पेट में लगी। जिसके कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हल्ला सुनकर आए अकलू यादव व  राजीव ठाकुर पर भी गोली चला दी। हलांकि उन्हें गोली लगी नही। 

वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे डेयरी कर्मचारी अजय यादव ने अपराधियों को पकड़ने क लिए पीछे भागे उसी दौरान एक अपराधी ने गोली चला दी। जो अजय के सीने में लगी और अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय सराय लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी, थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जूट गये। वहीं रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी सीएसपी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जिस तरफ अपराधियों के भागने की सूचना है उस इलाके में पुलिस की एक टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया है। सभी मार्गों पर जांच अभियान तेज कर दिया है।