कलियुगी दादी व चाचा ने दो बच्चों को दिया जहर एक की मौत, दुसरी की हालत गंभीर

कलियुगी दादी व चाचा ने रिश्ता को शर्मसार कर दिया। दो मासूम बच्चों को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया। जिसके बाद एक बच्ची की मौत हो गयी है। जबकि लड़का अभी जिंदा परन्तु उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उसरहिया में हुई है।

कलियुगी दादी व चाचा ने दो बच्चों को दिया जहर एक की मौत, दुसरी की हालत गंभीर

केटी न्यूज/पटना

कलियुगी दादी व चाचा ने रिश्ता को शर्मसार कर दिया। दो मासूम बच्चों को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया। जिसके बाद एक बच्ची की मौत हो गयी है। जबकि लड़का अभी जिंदा परन्तु उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उसरहिया में हुई है। मृत बच्चों की मां गुड्डी देवी ने बताया कि पहले से ही जमीनी विवाद के कारण दो बच्चों को चाचा और दादी ने चुड़ा दही में मिलाकर जहर दे दिया।

जिसमें बेटी कृति कुमारी 07 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई है।  वहीं बेटा कृष कुमार गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुड्डी देवी पति मुकेश साह का अपने भाई कमलेश साह व माता सीता देवी से जमीनी विवाद चल रहा है।  उसी दौरान जब रीता देवी घास लाने चले गई।  इसी बीच कमलेश शाह ने अपनी मां सीता देवी के साथ मिलकर चुड़ा दही में गुड्डी देवी के दोनों बच्चों को जहर दे दिया। जिसमें सात वर्षीय कृति कुमार की मौत हो गई है। जबकि 6  वर्षीय कृष कुमार की इलाजरत है।

घटना की सूचना के बाद पहुंचे सदर एसडीपीओ राम कृष्ण ने कहा कि बच्चों की मां गुड्डी देवी के अनुसार उनकी सास व देवर ने जहर दिया है। जिसके के कारण एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है। वहीं बेटा जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहा है। हलांकि डाक्टरों का कहना है कि बच्चे की उम्मीद है कि बच सकता है। पुलिस सभी लोगों को वयान दर्ज कर लिया है। सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई के बाद भेज दिया गया है।