घर से लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक पर बरामद

घर से लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ। पटना सिटी के अगमकुआं स्थित रेलवे ट्रैक के पास मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घर से लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक पर बरामद

केटी न्यूज/पटना

घर से लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ। पटना सिटी के अगमकुआं स्थित रेलवे ट्रैक के पास मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को हत्या की आशंका है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पहचान आलमगंज निवासी मोहम्मद तौफीक 20 साल के रूप में हुई है। वह मजदूरी का करता था। 

मृतक के भाई ताहिर ने कहा कि उसका भाई तौफीक रविवार की शाम से घर नही आया था। दोस्त उसे बुलाकर घर से अपने साथ ले गया थे। देर रात जब तौफीक जब घर नहीं आया तब हमलोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसी बीच अगले दिन पता चला कि अगमकुआं रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की लाश पड़ी है।

जब हमलोग वहां पहुंचे शव को देखा तो वह भाई तौफीक की थी।  अगमकुआं थाना प्रभारी संतोष झा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतित हो रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो सकती है। लेकिन परिजनों को हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।