जन सुराज वास्तव में 'जन स्वराज' नहीं, बल्कि 'धन का राज' है-नीरज कुमार

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बिहार की राजनीतिक पार्टियों के बीच अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सभी पार्टियां एक-दूसरे को लेकर नए-नए खुलासे करने का दावा कर रही हैं।

जन सुराज वास्तव में 'जन स्वराज' नहीं, बल्कि 'धन का राज' है-नीरज कुमार
Neeraj Kumar

केटी न्यूज़/बिहार

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बिहार की राजनीतिक पार्टियों के बीच अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सभी पार्टियां एक-दूसरे को लेकर नए-नए खुलासे करने का दावा कर रही हैं। इसी बीच जेडीयू की तरफ से प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।

नीरज कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि लोकतंत्र के नाम पर कंपनी राज बिहार को स्वीकार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि जन सुराज को फंडिंग करने वाली संस्था 'जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन ट्रस्ट' है। इसका ऑफिस बेंगलुरु में है, लेकिन इस ट्रस्ट को पैसा कौन दे रहा है? इसका कोई हिसाब नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि प्रशांत किशोर अपनी पार्टी का अकाउंट नंबर सार्वजनिक करें, जिससे साफ हो सके कि पार्टी को फंडिंग कहां से की जा रही है।

आरोपजेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई तथ्यों के साथ यह खुलासा किया है।जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह राजनीति नहीं, बल्कि धंधा कर रहे हैं। उन्होंने प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी में वित्तीय पारदर्शिता नहीं है। उन्होंने कहा कि जन सुराज वास्तव में 'जन स्वराज' नहीं, बल्कि 'धन का राज' है।