पीएम आज फिर आ रहे हैं पटना, जानिए कारण और ट्रैफ़िक का हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत आज 20 मई को राजधानी पटना आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में कड़ी सख्ती बरती जा रही है। पीएम मोदी शाम को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट करेंगे।

पीएम आज फिर आ रहे हैं पटना, जानिए कारण और ट्रैफ़िक का हाल
केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क: पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत आज 20 मई को राजधानी पटना आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में कड़ी सख्ती बरती जा रही है। पीएम मोदी शाम को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट करेंगे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और फिर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक की सड़कें अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहेंगी। नेहरू मार्ग से कदमकुआं जाने वाले रास्ते सोमवार की शाम को दो घंटे तक आम वाहनों के लिए बंद रहेंगे। ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे से लेकर 7:30 बजे अथवा काफिला गुजरने तक नेहरू पथ से राजेंद्र नगर की ओर जाने वाले सभी मार्ग आम वाहनों के लिए बंद रहेंगे।

मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री राजभवन से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान हवाई अड्डे में प्रवेश और निकास के लिए पश्चिमी द्वार का प्रयोग किया जाएगा। हवाई यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग नेहरू पथ, सगुना मोड़, आशियाना दीघा रोड से पटना हवाई अड्डा जाने के लिए राजा बाजार होते हुए डुमरा चौक से राइडिंग रोड होकर पश्चिमी गेट जाने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस यात्री सहायता के लिए अपनी गाड़ियों से उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने की व्यवस्था करेगी।

प्रधानमंत्री के राजेंद्र नगर जाने के कारण सोमवार की शाम को नेहरू पथ से जुड़े सभी मार्ग बंद रहेंगे। पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों को करबिगहिया छोर का प्रयोग करने की अपील की गई है। सगुना मोड़, राजा बाजार की ओर नेहरू पथ होकर पटना जंक्शन जाने वाले वाहन चालक डुमरा चौक से पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट होकर बीएमपी-5 तिराहा से टमटम पड़ाव होकर अनीसाबाद गोलंबर से गर्दनीबाग, मीठापुर होते हुए जीपीओ ऊपर से करबिगहिया जा सकेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। हर महत्वपूर्ण स्थान पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में वाहनों की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है।

पटना वासियों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। प्रधानमंत्री के दौरे के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी प्रतिबंध और मार्गों के बदलाव किए गए हैं, जिनकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर जारी करती रहेगी।