प्रधानमंत्री मोदी ने नवादा रैली में की इन मुद्दों पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नवादा में जनसभा की,अपनी 30 मिनट की स्पीच में पीएम ने इंडिया गठबंधन, राम मंदिर,टुकड़े-टुकड़े गैंग,जंगल राज और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर बात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने नवादा रैली में की इन मुद्दों पर बात
PM Modi Raily

केटी न्यूज़/बिहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नवादा में जनसभा की,अपनी 30 मिनट की स्पीच में पीएम ने इंडिया गठबंधन, राम मंदिर,टुकड़े-टुकड़े गैंग,जंगल राज और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर बात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन कहता है कि मोदी की गारंटी गैरकानूनी है। इसे बंद करना चाहिए। उन्होंने गारंटी को गुनाह बना दिया है ।मैने 370 और तीन तलाक खत्म करने की गारंटी दी थी। जो कहता हूं करता हूं ।प्रधानमंत्री ने वहीं पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए यह भी कहा कि जो भारत को आंख दिखाते हैं वह आज आटे के लिए तरस रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि बिहार में वह भी समय था जब बहू बेटियों को निकालने से डर लगता था। नीतीश और सुशील मोदी के प्रयास से बिहार जंगल राज से मुक्त हुआ है। पीएम ने आगे कहा 10 साल में देश में जो काम हुआ,वह आजादी के बाद 6 दशकों में भी नहीं हुआ।

मोदी मौज करने के लिए नहीं मेहनत के लिए जन्मा है। अभी तो ट्रेलर है पिक्चर बाकी है। पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।यह मोदी के कारण नहीं हो रहा,यह आपके वोट के कारण हो रहा है। मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं।इंडिया गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वह दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। पीएम ने कहा कि इन लोगों को भ्रष्टाचार की आदत लग चुकी है। इनकी भाषा टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली है।इन लोगों ने शहीदों का अपमान किया है।

इसके बाद मोदी ने कहा कि मैंने जो गारंटी दी थी वह पूरी की है। तीन तलाक खत्म कर दिया। 370 की गारंटी थी। राम मंदिर बनाने की गारंटी थी, जो सारे काम पूरे हुए हैं। आपके वोट की ताकत ने देश को मजबूत सरकार दी है और सरकार देशहित में मजबूत खत्म उठा रही है।