चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा

उजियारपुर में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया।

चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा
Chirag Paswan

केटी न्यूज़/बिहार 

उजियारपुर में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया।पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।दरअसल हेलीकॉप्टर का पहिया जमीन में धंस गया। इससे बड़ा हादसा हो सकता था।  फिलहाल चिराग पासवान सुरक्षित हैं। 

लोक जनशक्ति पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को ले जा रहा हेलीकॉप्टर बिहार के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मोहद्दी नगर में हेलीपैड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। वह यहां पर एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे।चिराग पासवान और उनकी टीम दोनों सुरक्षित बच गए।इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

चिराग पासवान ने कई जगहों पर एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में रैली और रोड शो किया।बिहार से चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर समेत पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारी है। एलजेपी हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई में चुनाव लड़ रही है।