पवन सिंह को लेकर BJP ने किया ये फैसला

इस वक्त की राजनीति से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है की भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पवन सिंह को लेकर BJP ने किया ये फैसला
Pawan Singh

केटी न्यूज़/दिल्ली

इस वक्त की राजनीति से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है की भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने एक चिट्ठी जारी की है।बुधवार 22 मई को पार्टी की ओर से कार्रवाई का पत्र जारी हुआ है।चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में आप NDA के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं।आपका यह कार्य दल विरोधी है।जारी किए गए पत्र में साफ कहा गया है कि पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है।उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लड़कर पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने  यह कार्य किया है।अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।कुछ दिनों पहले ही बीजेपी के नेता प्रेम कुमार ने चेतावनी दी थी कि पवन सिंह के खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर सकती है।अब बीजेपी ने पवन सिंह के खिलाफ एक्शन ले लिया है।

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।उन्होंने कई बार पीएम मोदी के खिलाफ भी बयान दिया है।काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होनी है।यहां से एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं।महागठबंधन से राजा राम कुशवाहा मैदान में हैं तो वहीं पवन सिंह ने निर्दलीय एंट्री मारकर एनडीए की टेंशन बढ़ा दी है।इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के अगले ही दिन पवन ने खुद से बीजेपी का टिकट लौटा दिया था। इसके बाद पवन सिंह ने बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का फैसला कर लिया।पवन सिंह लगातार काराकाट में प्रचार में जुटे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पवन सिंह का नॉमिनेशन रद्द ना हो इसलिए उन्होंने खुद के साथ अपनी मां प्रतिमा देवी का भी नॉमिनेशन काराकाट सीट से कराया था।