केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पालीगंज में लालू प्रसाद यादव पर दिए गए बयान पर राजद और कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया है। जनसभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "चिंता मत कीजिए, लालू जी को हम ठंडा कर देंगे। एकदम बेफिक्र रहिए।"
डिप्टी सीएम के इस बयान पर राजद और कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजद के मुख्य प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सम्राट के बयान की आलोचना करते हुए कहा, "सरकार में बैठे लोग कह रहे हैं कि चुनाव के बाद जेल भेजेंगे। तो चुनाव के बाद यह सरकार में रहेंगे कि नहीं रहेंगे, इनकी पार्टी बचेगी या नहीं बचेगी, पहले इसकी चिंता करनी चाहिए।" तिवारी ने आगे कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का काम भाजपा कर रही है।
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "सत्ता के संरक्षण में गुंडागर्दी और हिंसक घटनाएं हो रही हैं। हथियार और बंदूकें चलाए जा रहे हैं। लोगों की जानें जा रही हैं। कौन जेल जाएगा और कौन सत्ता से बाहर होगा, यह समय बताएगा। पुलिस वालों को जिस तरह धमकी दी गई कि वर्दी उतार देंगे, ऐसा लग रहा है जैसे कि भाजपा का झंडा उतारने की बात कही जा रही है।"
तिवारी ने आगे कहा, "यह भाजपा के जरिए पुलिसवालों को अपॉइंटमेंट नहीं मिला है, जो यह वर्दी उतारने की धमकी दी जा रही है। शासन-प्रशासन संभल नहीं रहा है तो पुलिस वालों को धमकी दी जा रही है। सत्ता में बैठकर भाजपा अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है।"
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने भी सम्राट चौधरी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, "जब से सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बने हैं, वे सरकार की भाषा नहीं बल्कि गुंडों की भाषा बोल रहे हैं। जब सरकार गुंडों की भाषा बोलने लगे तो जनता उसे ठीक कर देती है। 90 प्रतिशत जनता तो उन्हें ठीक कर चुकी है, बाकी जो दो चरण बचे हुए हैं, उनमें भी जनता पूरी तरह उन्हें ठीक कर देगी।"
राठौर ने आगे कहा, "जेल में तो वही जाएगा जिसने भारत को पिछले 10 सालों में लूटा है और बिहार को नीतीश कुमार के साथ मिलकर 20 सालों में लूटा है। नीतीश कुमार के साथ मिलकर भाजपा ने पूरे बिहार को लूट लिया है।"
सम्राट चौधरी ने क्या कहा
सम्राट चौधरी ने पालीगंज में सभा के दौरान कहा, "चिंता मत कीजिए, लालू जी को हम ठंडा कर देंगे। एकदम बेफिक्र रहिए। लालू यादव के गुंडों को ठूंस-ठूंसकर जेल में डालेंगे, कोई नहीं बचा सकता है। इन माफियाओं और गुंडों की पूरी लिस्ट बना रहा हूं। जैसे ही चुनाव खत्म होगा, सबको फुलवारी जेल में बंद करूंगा या वे नेपाल भागना शुरू कर देंगे।"
सम्राट ने रोहिणी आचार्य पर भी निशाना साधते हुए कहा, "आजकल उनकी एक टूरिस्ट बेटी आई है जो छपरा में हिंसा फैला रही है। चुनाव के दौरान पूरे बिहार में कहीं हिंसा नहीं हुई, कहीं किसी की हत्या नहीं हुई। लेकिन लालू परिवार की गुंडागर्दी के चलते छपरा में एक नौजवान की हत्या हुई। ये लोग अगर चुनाव में आते हैं, तो सिर्फ गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या के लिए आते हैं।"
राजद और कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट है कि सम्राट चौधरी के बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। राजद और कांग्रेस ने इसे गुंडों की भाषा बताते हुए भाजपा को सत्ता में बैठे गुंडों का समर्थक करार दिया है। अब देखना होगा कि इस बयानबाजी का चुनावी परिणामों पर क्या असर पड़ता है।