पप्पू यादव को पूर्व मंत्री अख़लाक अहमद, बामसेफ समेत कई संगठनों का साथ मिला

सभी पार्टियों ने एक सुर में कहा एक सुर में कहा कि पप्पू यादव सामाजिक न्याय के मजबूत योद्धा हैं। फिर चाहे कोरोना काल की अवधि हो या पटना में पैदा हुए जलजले जैसे हालात, वे जनता के सच्चे सेवक के रूप में काम करते रहे। जनता हित और संविधान की सुरक्षा के लिए पप्पू यादव जैसे क्रांतिकारी लोगों का होना जनता के लिए बेहद जरूरी है।

पप्पू यादव को पूर्व मंत्री अख़लाक अहमद, बामसेफ समेत कई संगठनों का साथ मिला
केटी न्यूज़, पूर्णिया : निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के समर्थन में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता व अन्य संगठन लगातार उतर रहे हैं । एक पूर्व मंत्री ने भी पप्पू यादव का खुला समर्थन कर दिया है। बामसेफ, किसान मोर्चा व यादव महासभा की महिला इकाई, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा और यूथ हल्ला बोल पार्टी समेत कई दूसरे संगठनों ने पप्पू यादव को समर्थन दिया है। इन संगठनों के लोगों ने शहर और गांवों में घूमकर पप्पू यादव के लिए प्रचार करने का निर्णय लिया है। उनके चुनाव कार्यालय अर्जुन भवन पहुंचे इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके समर्थन की घोषणा पत्रकारों के समक्ष की।
बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के निर्देश पर बहुजन मुक्ति पार्टी, भारत मुक्ति मोर्चा व बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रतिनिधियों ने इसकी घोषणा की। भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सचिव उमेश प्रसाद यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष
अजय कुमार पासवान, यादव महासभा की महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. नारायणी यादव व डा. उपेंद्र नारायण यादव ने एक सुर में कहा कि पप्पू यादव सामाजिक न्याय के मजबूत योद्धा हैं। फिर चाहे कोरोना काल की अवधि हो या पटना में पैदा हुए जलजले जैसे हालात, वे जनता के सच्चे सेवक के रूप में काम करते रहे। जनता हित और संविधान की सुरक्षा के लिए पप्पू यादव जैसे क्रांतिकारी लोगों का होना जनता के लिए बेहद जरूरी है। इसे देखते हुए बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के निर्देश पर सभी ने उन्हें खुला समर्थन देने का ऐलान किया। वे मिलकर पप्पू यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। 
इधर पूर्व मंत्री अख़लाक अहमद, किसान मोर्चा के बिहार बंगाल प्रभारी दिनेश सिंह व यूथ हल्ला बोल पार्टी के अनुपम ने भी
पप्पू यादव के समर्थन की घोषणा की। पूर्व मंत्री एकलाख अहमद ने कहा कि आज पप्पू यादव के कारण पूरे बिहार में पूर्णिया हाट सीट बन चुका है। पूर्णिया की जमीनी हकीकत यह है कि हर जाति व हर समुदाय के लोग पप्पू यादव को अपना समर्थन दे रहे हैं। हमारा समर्थन उन्हें है। पूरी ताकत के साथ पप्पू यादव के लिए प्रचार अभियान में उतरेंगे। वहीं यूथ हल्ला बोल पार्टी के अनुपम ने कहा की 2018 के एसएससी में जो गड़बड़ी हुई थी, जिसका हमने विरोध किया था। उस वक्त मुझे दिल्ली में पप्पू यादव का समर्थन मिला। वे अच्छे नेता है, उनकी जीत आम जन की जीत होगी।