पप्पू यादव और बीमा भारती में शुरू जुबानी जंग
अब बीमा भारती और पप्पू यादव के बीच जुबानी जंग चल रही है।
केटी न्यूज़/बिहार
लोकसभा चुनाव 2024 की बिहार में सरगर्मियां तेज हो रही हैं।चुनाव के करीब आते आते नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तीखी होती जा रही है।पिछले कुछ दिनों से पुर्णिया लोकसभा सीट काफी सुर्खियों में है।सीट बंटवारे में यह सीट लालू-तेजस्वी की RJD को मिल गई।बीमा भारती को पुर्णिया से उम्मीदवार बनाया गया है।इस फैसले से पप्पू यादव को झटका लगा और उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव का नामांकन भर दिया।अब बीमा भारती और पप्पू यादव के बीच जुबानी जंग चल रही है।
पप्पू यादव ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी जन प्रत्याशी होते हैं।जन प्रत्याशी के रूप में 130 करोड लोगों के दिल में जगह बनाई है।उनका आशीर्वाद और जन भावना है कि देश में जाति-पाति खत्म हो रही है।राजनीतिक दलों में जो अहंकार है,जो एनडीए को मजबूत करना चाहते हैं।पूरी कांग्रेस के वर्कर चाहते थे कि मैं चुनाव लडूं।पूर्णिया का परिवार चाहता है,मैं चुनाव लडूं। कांग्रेस का एक-एक वर्कर पूर्णिया आएगा। ए टीम- बी टीम जो बाहर से लाकर उम्मीदवार खड़े कर रही है क्या वह चुनाव जीतेगी..?वहां से किसी बाहर वाले को खड़ा कर दिया। जिसे लोग जानते ही नहीं, कैसे चुनाव जीतेंगे..? राजद के मूल नेता सभी जगह से चुनाव लड़ रहे हैं।कांग्रेस की परंपरागत सीट भी छीन ली। सब कांग्रेसी साथ है ,अध्यक्ष की जिम्मेदारी है महागठबंधन की जिम्मेदारी निभाना है । ना मेरे पास पैसे हैं,ना ही दल है।जनता का समर्थन है सभी कांग्रेसी मेरे साथ खड़े हैं ।मैं राजनीति नहीं जानता और न जानना भी चाहता हूं।
बीमा भारती ने कहा कि कहने को तो कुछ भी कह दो,कुछ समय बाद पता चल जाएगा कि राजद, कांग्रेस,कम्युनिस्ट,माले,मुकेश साहनी का महागठबंधन के कार्यकर्ता सभी साथ नजर आएंगे।वह बाहर से लोग लाते हैं। हमारे जो लोग और कार्यकर्ता है।सब पूर्णिया के हैं।सभी साथ जाते हैं ।समय आएगा तो सच पता चल जाएगा। हम भी पूर्णिया की बहू बेटी हैं। पूर्णिया की सेवा करते आ रहे हैं ।पांच बार विधायक बनते आ रहे हैं ।पूर्णिया पर मेरा भी पूरा अधिकार है ।ड्रामा कर रहे हैं पप्पू यादव ।लोगों को भ्रमित मत कीजिए ।चुनाव लड़ रहे हैं आराम से चुनाव लड़िये। जनता पप्पू यादव के बारे में सब जानती है कि वह कैसा आदमी है।उसने कैसे काम किये है।मेरे उम्मीदवार बनने से तकलीफ हो रही है।सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है।वह चुनाव लड़े और लड़ने दे।