मेरे पिता 100 प्रतिशत फिट हैं-निशांत कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने लोगों से आगामी चुनाव में एनडीए को वोट देने की अपील की है। निशांत ने ये भी कहा है कि उनके पिता नीतीश 100 प्रतिशत फिट हैं।

मेरे पिता 100 प्रतिशत फिट हैं-निशांत कुमार
Nishant Kumar

केटी न्यूज़/पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने लोगों से आगामी चुनाव में एनडीए को वोट देने की अपील की है। निशांत ने ये भी कहा है कि उनके पिता नीतीश 100 प्रतिशत फिट हैं।बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। नीतीश कुमार पूरे राज्य में प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं।विपक्षी दल भी लगातार सीएम नीतीश के नेतृत्व वाली सरकार पर हमलावर हैं।

सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने कहा यह चुनावी साल है। मैंने पहले भी लोगों से अपने पिता के लिए वोट देने का आग्रह किया है। मैंने फिर ऐसा ही किया। उन्होंने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है। उनके सत्ता में लौटने से यह सुनिश्चित होगा कि विकास निर्बाध रूप से जारी रहेगा। तेजस्वी यादव बीते कुछ समय से नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर संदेह जता रहे हैं। इस सवाल पर निशांत ने कहा कि उनके पिता 100 प्रतिशत फिट हैं।