BJP के लोग लाख दावा कर लें, लेकिन 150 से अधिक सीटें नहीं आने वाली-राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार के भागलपुर पहुंचे।सैंडिस कंपाउंड में यह चुनावी रैली थी।

BJP के लोग लाख दावा कर लें, लेकिन 150 से अधिक सीटें नहीं आने वाली-राहुल गांधी
Rahul gandhi

केटी न्यूज़/पटना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार के भागलपुर पहुंचे।सैंडिस कंपाउंड में यह चुनावी रैली थी।भागलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को राहुल गांधी ने संबोधित किया।भाजपा पर उन्होंने जमकर निशाना साधा।राहुल गांधी ने कहा कि ये संविधान को बचाने का चुनाव है।RSS और BJP संविधान खत्म करने की कोशिश कर रही है। बेरोजगारी की चर्चा करते हुए राहुल ने कहा कि आज देश बेरोजगारी का सेंटर बना हुआ है। 

राहुल गांधी ने साफ लहजे में कहा कि BJP के लोग लाख दावा कर लें, लेकिन 150 से अधिक सीटें नहीं आने वाली।उन्होंने कहा कि NDA के लोग बार-बार 400 पार का दावा करते रहते हैं,लेकिन असलियत ये है कि किसी भी सूरत में 150 से ज्यादा सीटों पर उनकी जीत नहीं होगी। 

राहुल गांधी ने सेना के 'अग्निवीर योजना' को लेकर भी सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने सेना के खिलाफ अग्निवीर योजना लाई है।इसकी कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि हमें दो तरह के शहीद नहीं चाहिए। लोगों को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो इस योजना को हटा दिया जाएगा।

उन्होंने सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ करने का भी वादा किया।राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो GST को बदलेगी।'आशा-आंगनबाड़ी' की आमदनी दोगुना करेंगे।वहीं मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी 400 रुपए होगी। 

उन्होंने लोगों से भागलपुर, किशनगंज और कटिहार से कांग्रेस उम्मीदवार अजित शर्मा, तारिक अनवर और मोहम्मद जावेद और बांका-पूर्णिया से सहयोगी दल RJD के प्रत्याशियों जयप्रकाश यादव और बीमा भारती को अपना समर्थन देने की गुजारिश की है।राहुल गांधी ने  केंद्र में 'इंडिया गठबंधन, की सरकार बनाने की अपील की।भागलपुर से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने अजीत शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला JDU के प्रत्याशी अजय मंडल से माना जा रहा है। पिछले चुनाव में मंडल ने राजद के प्रत्याशी बुलो मंडल को पराजित किया था।