चिराग पासवान ने मेरे साथ गद्दारी की है-महबूब अली कैसर
लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट ना मिलने से नाराज महबूब अली कैसर ने लोजपा छोड़कर आरजेडी का हाथ थाम लिया है।

केटी न्यूज़/पटना
लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट ना मिलने से नाराज महबूब अली कैसर ने लोजपा छोड़कर आरजेडी का हाथ थाम लिया है।इतना ही नही सिटिंग सांसद महबूब अली कैसर ने लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाया है।महबूब अली कैसर लोजपा छोड़कर RJD में शामिल हुए।
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर महबूब अली कैसर ने जमकर हमला बोला।चिराग पासवान को उन्होंने गद्दार का भी टैग दे दिया है।चिराग पासवान ने मेरे साथ गद्दारी की है।जब जान रहेगी मैं तब तक राजद की मजबूती के लिए काम करुंगा।
RJD ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महबूब अली कैसर का पार्टी में स्वागत किया है।बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महबूब अली कैसर को आरजेडी की सदस्यता दिलवाई है। इस दौरान तेजस्वी भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोलने से नहीं चूके। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इस चुनाव में बिहार के चौंकाने वाले नतीजे सामने आएंगे। हम देश बचाने की लड़ाई भी जारी रखेंगे
महबूब अली कैसर बिहार के खगड़िया से सांसद हैं। महबूब 3 बार चुनाव जीत चुके हैं। ऐसे में चौथी बार वो फिर से खगड़िया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे,मगर चिराग पासवान की पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया। ऐसे में चिराग से नाराज महबूब ने पाला बदलने का फैसला किया और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए।RJD की पार्टी जॉइन करने पर महबूब अली कैसर का कहना है कि हमने घर वापसी की है, जिसकी मुझे काफी खुशी है। 17 महीने में तेजस्वी यादव ने लोगों को 5 लाख नौकरी दी। इसलिए मैं तेजस्वी यादव का बहुत बड़ा फैन हूं।