बीजेपी सरकार हरियाणा से आने वाले यमुना के पानी में जहर मिला रही है-अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी पर हरियाणा से दिल्ली आ रहे पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, वहां की बीजेपी सरकार हरियाणा से आने वाले यमुना के पानी में जहर मिला रही है।

केटी न्यूज़/दिल्ली
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी पर हरियाणा से दिल्ली आ रहे पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, वहां की बीजेपी सरकार हरियाणा से आने वाले यमुना के पानी में जहर मिला रही है।
केजरीवाल ने बताया आतिशी जी और भगवंत मान जी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और तत्काल आधार पर मिलने का समय मांगा है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग हस्तक्षेप करेगा और दिल्ली के लोगों को इस त्रासदी से बचाएगा।केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए यह भी कहा, देश ने आज तक इतनी गंदी राजनीति नहीं देखी। अगर दिल्ली की जनता बीजेपी को वोट नहीं दे रही है तो क्या आप दिल्ली की जनता को जहर मिला हुआ पानी पिलाकर मार देंगे?
केजरीवाल ने समस्या की पहचान कर सीमा पर पानी रोकने के लिए जल बोर्ड के इंजीनियरों की सराहना की और कहा कि अगर यह पानी दिल्ली में आता और पीने के पानी में मिल जाता, तो न जाने दिल्ली में कितने लोग मर जाते यह एक सामूहिक नरसंहार होता।उन्होंने दावा किया कि यह एक तरह का जहर है जिसे दिल्ली के जल उपचार संयंत्र भी साफ नहीं कर सकते हैं। इस वजह से दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की कमी है।