दिल्ली में कल नहीं होगा मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव
26 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले एमडीसी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव स्थगित हो गया है
केटी न्यूज़/दिल्ली
26 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले एमडीसी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव स्थगित हो गया है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने भी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी कर दिया था। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि तो फिर क्यों मेयर-डिप्टी मेयर का इलेक्शन स्थगित करना पड़ा।
EC ने एक पत्र जारी कर कहा कि आयोग को दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव प्रस्तावित तारीख 26 अप्रैल को कराने में कोई आपत्ति नहीं है।इस बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर चुनाव स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि सीएम का इनपुट नहीं मिलने की वजह से उन्होंने पीठासीन अधिकारी को नियुक्त करने के लिए अपनी शक्ति का इस्तेमाल करना उचित नहीं समझा।
दिल्ली मेयर चुनाव स्थगित होने पर MCD मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, '26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था। LG के पास पीठासीन अधिकारी को नियुक्त करने को लेकर फाइल मूव की गई थी। वहां से फाइल जब वापस आई तो वहां कमेंट दिया गया है कि चुनाव को स्थगित किया जाता है। उनका कहना है कि CM के राय के बिना वे पीठासीन अधिकारी को नियुक्त नहीं कर सकते। ये दिखाता है कि भाजपा को डर है। वे चाहते ही नहीं हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान AAP का मेयर बने। इससे शायद उनके वोट बैंक पर असर पड़ेगा।'