डुमरांव थाना के आवासीय परिसर में करंट की चपेट में आ युवक की मौत, पसरा मातम

डुमरांव थाना के आवासीय परिसर में करंट की चपेट में आ युवक की मौत, पसरा मातम

डुमरांव थाना के आवासीय परिसर में करंट की चपेट में आ युवक की मौत, पसरा मातम

- गया के बेलागंज निवासी व डुमरांव थाने की मैनेजर मंजू कुमारी का पुत्र था मृतक

केटी न्यूज/डुमरांव

शुक्रवार की दोपहर डुमरांव थाना के आवासीय परिसर में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था। तत्काल उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गया बेलगांज का रहने वाले सत्येन्द्र चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र मोहित चौधरी है। उसकी मां मंजू कुमारी डुमरांव थाने की मैनेजर है। घटना के बाद से ही वह पुत्र शोक में बेसुध हो गई है। वही उसके परिजन इस मनहूस खबर को

मिलते ही बेलागंज से डुमरांव के लिए चल दिए है। जानकारी के अनुसार मोहित पटना में रह प्रतियोग परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बुधवार को ही वह पटना से अपनी मां से मिलने आया था। शुक्रवार को दोपहर करीब 1.30 बजे वह अपने आवास के बाहर बंधे तार की रेगनी पर चादर सुखाने के लिए डालना चाहा। संयोग से उस तार पर बिजली का

सर्विस तार टूट कर गिरा था। जिसे यह देख नहीं सका तथा चादर डालते ही करंट की चपेट में आ गया। जबतक लोग समझते तथा उसे तार से अलग करते तबतक देर हो चुकी थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। वही डुमरांव थाना की पूरी टीम भी मौके पर मौजूद थी।

जबकि मृतक की मां इस घटना के बाद से ही बेहोश हो गई थी। जैसे तैसे कर पुलिसकर्मी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर ले गए। वही इस घटना के बाद थाना परिसर में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रहा है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने इस घटना की पुष्टि की है