विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित, सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम

चंदौली। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को पंडित कमला पति त्रिपाठी जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दी गई।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित, सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम

केटी न्यूज़/ चंदौली

चंदौली। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को पंडित कमला पति त्रिपाठी जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दी गई। शिविर का शुभारंभ एडिशनल सीएमओ और जिला नोडल अधिकारी डॉ. सीपी सिंह ने दीप जलाकर किया।

डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव आम हो गया है। इसी कारण हर साल 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत 1992 में वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ ने की थी।

जिला मानसिक रोग कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नितेश सिंह ने कहा कि दुनिया में कई लोग मानसिक समस्याओं जैसे कि एंजाइटी, डिमेंशिया, और आत्महीनता से जूझ रहे हैं। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य लोगों को इन समस्याओं के प्रति जागरूक करना है ताकि वे समय रहते इलाज करा सकें। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अवधेश कुमार ने कहा कि मानसिक तनाव आज एक बड़ी समस्या बन गया है। इस तनाव से बचने के लिए लोग योग, ध्यान और अध्यात्म जैसी गतिविधियों का सहारा ले रहे हैं।

अजय कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के मानसिक रोग कक्ष में मानसिक रोगों की जांच और इलाज निःशुल्क किया जाता है। इस मौके पर डॉ. एनके सिंह, नताशा कश्यप, कमलेश कुमार, और निरमला भी उपस्थित रहे।