न्यायालय ने दरोगा के खिलाफ जांच के लिए एसपी को आदेश दिया

सदर कोतवाली में तैनात दरोगा सूरज सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन पर अधिवक्ता अमित कुमार के साथ मारपीट का आरोप लग चुका है।

न्यायालय ने दरोगा के खिलाफ जांच के लिए एसपी को आदेश दिया

केटी न्यूज/ चंदौली

चंदौली: सदर कोतवाली में तैनात दरोगा सूरज सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन पर अधिवक्ता अमित कुमार के साथ मारपीट का आरोप लग चुका है। पीड़ित अधिवक्ता की याचिका पर विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी रामबाबू की अदालत ने चंदौली के एसपी को 15 दिनों के अंदर पूरी जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

यह मामला 16 अगस्त का है, जब अधिवक्ता अमित कुमार किसी मामले के सिलसिले में कोतवाली गए थे। वहां उनकी दरोगा सूरज सिंह से बातचीत हुई, जिसके बाद अमित कुमार ने आरोप लगाया कि दरोगा और कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें सीसीटीएनएस कक्ष में ले जाकर मारपीट की। इस घटना से उन्हें कई जगह चोटें आईं, लेकिन पुलिस ने बाद में उनका चालान कर दिया। अमित कुमार ने दरोगा के खिलाफ लिखित शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

इससे निराश होकर अमित कुमार ने न्यायालय में याचिका दाखिल की। अदालत ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच के लिए एसपी को आदेश दिया है। अमित कुमार ने कहा कि कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद है।