बन्द रेलवे फाटक को तोड़ती हुई पिकअप गाड़ी हुई फरार,बड़ा हादसा टला

बन्द रेलवे फाटक को तोड़ती हुई पिकअप गाड़ी हुई फरार,बड़ा हादसा टला

केटी न्यूज/जौनपुर

जौनपुर-वाराणसी पुराने हाईवे पर जगदीश पुर रेलवे क्रोसिंग पर उस समय हड़कंप मच गया।जब एक तेज रफ्तार पिक अप बन्द रेलवे गेट को तोड़ती हुई फरार हो गयी।इस घटना की सूचना से रेलवे अधिकारियों के हाँथ पांव फूल गए।।गनीमत रही कि गेटमैन की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग नौ बजे के करीब जौनपुर वाराणसी हाईवे जगदीश पुर पर बने रेलवे क्रोसिंग का फाटक बंद था,सद्भावना एक्सप्रेस के गुजरने का समय हो रहा था।फाटक पर लंबा जाम लगा था।

इसी दौरान एक पिक अप गाड़ी तेज रफ्तार में फाटक को तोड़ती हुई भाग गई।इस घटना से वहां मौजूद लोगो में अफरा तफरी का माहौल हो गया।ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मचारी के हाँथ पांव फूल गए।आनन फानन में कर्मचारी ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी।सूचना के बाद ट्रेनों को जहां के तहां रोक दिया गया।लेकिन तब तक सद्भावना एक्सप्रेस फाटक तक आ चुकी थी।लेकिन कोई जनहानि नही हुई,बड़ा हादसा होने से टला।

मौके पर पहुँची पुलिस बल ने मैनुअली दोनो तरफ से जाम में खड़ी गाड़ियों को रोक दिया ।और रेलवे द्वारा फाटक के मरम्मत का  कार्य शुरू कराया गया।सद्भावना सहित कई गाड़ियां लगभग आधे घंटे से ज्यादा तक जहां की तहां खड़ी रही।फिलहाल रेलवे पुलिस फरार पिक अप गाड़ी की तलाश में जुट गई है।