घर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण सहित नगदी चोरी
केटी न्यूज/चंदौली
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर गांव में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यहां रामअशीष तिवारी के बंद पड़े घर से 17 हजार नगदी सहित 3.5 लाख के गहनों पर हाथ साफ करने का मामला प्रकाश में आया है।शनिवार देर शाम गांव पहुँचे भुक्तभोगी घर का नजारा देख सत्र रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं वारदात को लेकर गांव में सनसनी फैली हुई है।
मनियारपुर गांव निवासी रामअशीष तिवारी का छत्तीसगढ़ के भाटापारा में खुद का व्यवसाय है। वहां इनके पुत्र नौकरी भी करते हैं।रामअशीष परिवार के अन्य लोगों के साथ बीते 18 फरवरी को छत्तीसगढ़ में नव निर्मित मकान के गृह प्रवेश में गए हुए थे।पीड़ित रामआशीष तिवारी ने बताया कि गृह प्रवेश के बाद वह पत्नी सहित शनिवार देर शाम घर आए।मुख्य गेट का ताला खोलकर जब अंदर आए तो मकान के चैनल व दरवाजे का ताला टूट था।
अंदर आकर देखा तो सभी छह कमरों को तोड़कर आलमारी,बक्से व दिवान पलग को खगाला गया था।उसमें रखे सभी कीमती सामान गायब थे।जिसमें सोने का मंगल सूत्र,चूड़ी,हार, कंगन, करधनी,पैजनी व चाँदी के 17 सिक्के,इन्वर्टर,बैटरी,ड्रम में रखा चावल और 17 हजार नगदी थे।
इसके साथ ही कीमती साड़ी व बच्चों के नए कपड़े भी नही थे।सब समान तितर-बितर था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कुछ चावल चोरी हुआ है।मकान महीनों से बंद था।मौके पर गया था।अभी तहरीर नही मिली है।मामले की जांच की जा रही है।