पांच कंट्री मेड पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, वाराणसी में होनी थी सप्लाई

सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पांच अवैध पिस्टल व पांच कारतूस के साथ जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया।

पांच कंट्री मेड पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, वाराणसी में होनी थी सप्लाई

केटी न्यूज/चंदौली।  

सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को  बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पांच अवैध पिस्टल व पांच कारतूस के साथ जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास से  गिरफ्तार किया। तस्कर असलहों की खेप को मध्य प्रदेश से वाराणसी ले जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गये आरोपी प्रदेश के कई इलाकों में आर्म्स तस्करी कर चुके है। 

गौरतलब है कि चंदौली पुलिस व सर्विलांस/स्वाट टीम को मुखविर से सूचना मिली कि एक युवक जगदीशसराय ओवर ब्रिज समीप एक काले पिट्ठू बैग लेकर खड़ा है। जिसमें आर्म्स होने कि आशंका है। जिसके बाद इंस्पेक्टर गगनराज सिंह एवं हरिनारायण पटेल अपनी टीम लेकर जगदीशसराय ओवर ब्रिज इलाके में घेराबंदी की। उसी दौरान पुलिस को आते देख एक युवक तेज कदमों से चलने लगा। जिसे रोका गया तो वो भागने लगा।

जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। आरोपी की पहचान गाजीपुर निवासी राजू यादव के रूप में हुई। उसके पास से पांच देशी पिस्टल व पांच जिन्दा गोली जब्त हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बरामद पिस्टल मध्य प्रदेश के खंडवा से कम दाम पर खरीदारी करता है।

उसे यूपी के वाराणसी, चंदौली व आसपास के जनपदों में अधिक मूल्य पर बेच देता है। जिसमें काफी मुनाफा हो जाता है। चंदौली में भी आज पिस्टल का डिलेवरी देना था। जिसको लेकर पहुंचा था। तभी पुलिस ने पकड़ लिया।