यूपी के रास्ते जिले में आ रही दो करोड़ की चरस के साथ महिला तस्कर समेत 3 गिरफ्तार

यूपी के रास्ते बिहार में आ रही दो करोड़ की चरस के साथ पुलिस ने एक सहित तीन लोगों गिरफ्तार किया। गोपालगंज पुलिस को यह सफलता कुचायकोट थाने को मिली।

यूपी के रास्ते जिले में आ रही दो करोड़ की चरस  के साथ महिला तस्कर समेत 3 गिरफ्तार

केटी न्यूज/पटना

यूपी के रास्ते बिहार में आ रही दो करोड़ की चरस के साथ पुलिस ने एक सहित तीन लोगों गिरफ्तार किया। गोपालगंज पुलिस को यह सफलता कुचायकोट थाने को मिली। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि यूपी से दो बुर्जुग व एक युवक चरस लेकर आ रहे है। जिसके बाद कुचायकोट थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाया। शक के आधार पर तीन लोगों कि हिरासत में लिया गया। सर्च के दौरान उनके पास से साढ़े चार किलो चरस बरामद किया गया।

जिसके बाद तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद चरस की कीमत भारतीय बाजार में लगभग दो करोड़ रुपए है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान दो यूपी के देवरिया के जबकि तीसरा कुचायकोट के माधोपुर निवासी के रूप में हुई।  वहीं नए का कानून के तहत अधिकारियों के निगरानी में बरामद चरस को मौके पर ही नाप तौल किया गया। गिरफ्तार तीनों तस्करों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।