सनसनी: जिगरी दोस्तों ने मिलकर कर दी हत्या छह दिन बाद नाले से शव बरामद, चार गिरफ्तार
रविवार की रात चार दोस्तों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई सनसनी फैल गयी। वहीं हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बरामद किया है। हत्या के बाद पुरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक शाहबाज आलम के चार दोस्त ोंराहुलए टमाटरए दिलशाद और बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया।

केटी न्यूज/सासाराम
रविवार की रात चार दोस्तों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई सनसनी फैल गयी। वहीं हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बरामद किया है। हत्या के बाद पुरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक शाहबाज आलम के चार दोस्तों राहुलए टमाटरए दिलशाद और बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया।
किसी प्रकार से अशांति न फैले भारी संख्या में पुलिस बल को शहर में तैनात किया गया है। वहीं आसपास के कई थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सागर मोहल्ले के रहने वाले शाहबाज आलम 18 के रूप में हुई है। मृतक के पिता इब्राहिम गद्दी ने बताया है कि 13 मई से ही शाहबाज लापता था। उसकी सभी जगह तलाश की परन्तु जब वो नही मिला तो 16 मई को पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहबाज आलम के ही दोस्तों ने हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया।
पुलिस ने मृतक शाहबाज आलम के शव को दलेलगंज से बरामद किया। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि गायब शाहबाज आलम पुलिस ने मृतक के चार दोस्तों राहुल, टमाटर, दिलशाद और बिट्टू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद चारों के निशानदेही पर दलेलगंज के एक दलदली जगह से मृतक का शव बरामद किया गया है। इस वारदात में कुछ अन्य युवकों की भी संलिप्तता हो सकती है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।