महिला की संदिग्ध मौत, हत्या और आत्महत्या के बीच विवाद बढ़ा
रोहतास जिले के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के चांदी गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतका की पहचान मनीषा कुमारी के रूप में हुई है
केटी न्यूज/रोहतास
रोहतास जिले के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के चांदी गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतका की पहचान मनीषा कुमारी के रूप में हुई है, जिनका विवाह आठ साल पहले धौढाड़ की रहने वाली मनीषा ने चांदी गांव निवासी विमल सिंह के साथ किया था। उनके दो छोटे बच्चे भी हैं।
ससुराल पक्ष का कहना है कि मनीषा ने पारिवारिक तनाव के चलते आत्महत्या की, जबकि मायके पक्ष ने इसे हत्या करार दिया है। मनीषा के पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही मनीषा को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था, खासकर जब उनकी देवरानी को अधिक दहेज मिलने की बात सामने आई। इस विवाद ने मनीषा की जिंदगी को कठिन बना दिया था और घर में अक्सर कलह बनी रहती थी।
पुलिस ने मामले में मनीषा के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अकोढीगोला थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता की संदिग्ध मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।