हथियारबंद अपराधियों ने रंगदारी ना देने पर खैनी दुकानदार को मारी गोली
आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह तीन हथियारबंद अपराधियों ने खैनी दुकानदार राम दयाल चौधरी को गोली मार दी। उन्हें करीब से दो गोलियाँ लगीं
केटी न्यूज़/ आरा
आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह तीन हथियारबंद अपराधियों ने खैनी दुकानदार राम दयाल चौधरी को गोली मार दी। उन्हें करीब से दो गोलियाँ लगीं—एक दाहिने हाथ में और दूसरी दाहिने सीने में। गोली लगने के बाद वह गिर पड़े, जबकि अपराधी मौके से बाइक पर भाग निकले।
राम दयाल (50) पिछले 34 वर्षों से कपिल देव चौक पर अपनी खैनी की दुकान चला रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की और दो गोली के खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है।
राम दयाल ने बताया कि 8 अक्टूबर को उन्हें एक कॉल आया, जिसमें caller ने खुद को "सिपाही गैंग" का सदस्य बताते हुए पांच लाख रुपये की मांग की। उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट 10 अक्टूबर को स्थानीय थाने में दी थी।
मंगलवार सुबह, जब वह अपनी दुकान पर थे, तब तीन अपराधी आए और रंगदारी की बात करते हुए उन पर फायरिंग कर दी। राम दयाल ने कहा कि उनके गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, और यह हमला रंगदारी के चलते हुआ। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि राम दयाल को एक गोली सीने में फंसी हुई है और दूसरी गोली हाथ में लगी है। उनकी सीटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ऑपरेशन किया जाएगा। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है।