एक्शन में डीएम: सदर अंचल कार्यालय में नामांतरण के नाम पर 30 हजार रूपया मांगने वाले दलाल को रंगेहाथ दबोचा

जिले में ऑपरेशन दलाल शुरू कर दिया है। जिसकी शुरूआत सदर अंचल कार्यलय से डीएम के द्वारा की गई। आरा सदर अंचल कार्यालय में दलालों के जमावड़ा लगने व दाखिल खारिज और अन्य मामलों में घुस मांगने की जैसे ही शिकायत मिली।

एक्शन में डीएम: सदर अंचल कार्यालय में नामांतरण के नाम पर 30 हजार रूपया मांगने वाले दलाल को रंगेहाथ दबोचा

केटी न्यूज/ आरा

जिले में ऑपरेशन दलाल शुरू कर दिया है। जिसकी शुरूआत सदर अंचल कार्यलय से डीएम के द्वारा की गई। आरा सदर अंचल कार्यालय में दलालों के जमावड़ा लगने व दाखिल खारिज और अन्य मामलों में घुस मांगने की जैसे ही शिकायत मिली। भोजपुर डीएम राज कुमार ने देर नही करते हुए सदर अंचल कार्यालय पहुंच गए। डीएम के अचानक सदर अंचल कार्यालय देख हडकंप मंच गया दलाल भागने लगे।

उसी दौरान एक युवक ने शिकायत की उमेश कुमार नामक अंचल के दलाल को पैसा लेकर कार्य करा रहा है। बिना पैसा लिए यहां कुछ नही होता है। जिसके बाद डीएम ने तुरंत छापेमारी की और उमेश को रंगेहाथ दबोच लिया। फरियादियों के द्वारा भोजपुर डीएम को लगातार सदर अंचल कार्यालय में घुस लेने की शिकायत की जा रही थी। लगातार शिकायत मिलने के बाद डीएम औचक निरीक्षण में अंचल कार्यालय पहुंच ये। दलाल उमेश को गिरफ्तारी के बाद सीओ आरा द्वारा नवादा थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। जिसके बाद उसे कागजी कार्रवाई पुरा होने के बाद जेल भेज दिया गया।

भोजपुर डीएम राजकुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में किसी सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार को पनपने नहीं दिया जाएगा। दलाल मुक्त सरकारी कार्यालय बनाने के लिए ऑपरेशन दलाल जारी रहेगा। डीएम राज कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

एक आवदेक से नामांतरण कराने के लिए दलाल उमेश के द्वारा 30 हजार रूपए की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद रंगेहाथ पकड़ा गया। दलाल उमेश राजस्व कर्मचारी राहुल राय समेत अन्य लोगों के लिए काम करता था। जिसकी जांच करायी जा रही है।