दसवीं वोर्ड परीक्षा: पेपर सही नही गया तो वकील पुत्र ने जहर पी दी जान

दसवीं वोर्ड का परीक्षा दे रहा वकील पुत्र ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार की शाम परीक्षा देकर घर वापस आया और खाना खाने के बाद वह दरवाजे पर बैठा था। कुछ देर बाद सब्जी खरीदने के लिए बाजार चला गया......

दसवीं वोर्ड परीक्षा: पेपर सही नही गया तो वकील पुत्र ने जहर पी दी जान

केटी न्यूज/आरा

दसवीं वोर्ड का परीक्षा दे रहा वकील पुत्र ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार की शाम परीक्षा देकर घर वापस आया और खाना खाने के बाद वह दरवाजे पर बैठा था। कुछ देर बाद सब्जी खरीदने के लिए बाजार चला गया। जब मृतक नितिन मार्केट से लौटा तो वह उल्टी करने लगा और बेहोश हो गया। तुरंत परिजन नितिन को आरा सदर अस्पताल ले कर गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजन शव को लेकर गांव चले गए। मृतक की पहचान कोईलवर क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी नितिन कुमार 15 पिता अशोक कुमार दास के रूप में हुई है। मृतक नितिन जमालपुर हाई स्कूल में पढ़ता था। पिता पेशे से वकील अशोक कुमार दास ने कहा कि कुछ उसकी मानसिक सही नहीं रहती थी। वह दसवीं कक्षा में पढ़ता था और इस बार वह मैट्रिक का परीक्षा दे रहा था।

उसका सेंटर महाराजा कॉलेज में पड़ा था। वह परीक्षा देकर आता तो रोज बोला करता था कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैं सादी कॉपी ही परीक्षा में दे रहा हूं। जो समझ में आता है वहीं लिख देता हूं। मैं उसे समझाता भी कोई बात नही अगली बार बढ़िया से पढ़ कर परीक्षा देना। परन्तु उसने ये कदम उठा लिया।