एटीएम मशीन तोड़ते पकड़ा गया संदिग्ध, बचने को काट लिया हाथ

एटीएम मशीन तोड़ते पकड़ा गया संदिग्ध, बचने को काट लिया हाथ
आरोपी से पूछताछ करती पुलिस

- इंडियन ओवरसीज बैंक की एटीएम मशीन काटने की कर रहा था कोशिश

- सीसीटीवी फुटेज के जरिए बैंक कर्मियों ने संदिग्ध को पकड़ा

केटी न्यूज/आरा

जिले के नवादा थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की एटीएम में चोरी की कोशिश करते एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैंक कर्मियों द्वारा उसे धरदबोचा गया। हालांकि पुलिस से बचने के लिए उसने ब्लेड से अपने हाथ नस काट लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सदर अस्पताल उसका इलाज कराया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया संदिग्ध बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह का 19 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है। बताया जा रहा है सोमवार की शाम वह महाराणा प्रताप नगर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम बूथ स्थित मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। उस बीच एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से बैंक के कर्मियों द्वारा उसे एटीएम मशीन तोड़ते देख लिया गया। उसके बाद कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। 

इस संबंध में इंडियन ओवरसीज बैंक के सहायक प्रबंधक पवन कुमार द्वारा बताया गया कि युवक एटीएम में पैसे डालने वाली मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। तभी सीसीटीवी में उनलोगों ने देख लिया और उसे पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए पूछताछ की जा रही थी। उस दौरान वह अनकंट्रोल हो गया और ब्लेड से अपनी कलाई का नस काट लिया। उससे वह बेहोश होने लगा। उधर, सूचना मिलते ही नवादा थाना प्रभारी इंचार्ज सुरेश रविदास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। सहायक मैनेजर के अनुसार मामला पूरी तरह एटीएम लूट का है। लेकिन ऐन मौके पर उसे देख लिया गया, जिससे घटना टल गयी। 

बताया जाता है कि एटीएम तोड़ते पकड़ा गया युवक रविवार को नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर अपने मामा अभिमन्यु सिंह के घर आया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक से पूछताछ कर भी घटना की जानकारी ले रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक से पूछताछ और घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामला क्लीयर हो सकेगा। बताते चलें कि शहर में पूर्व में भी कई बार एटीएम तोड़ने की कोशिश की जा चुकी है। अभी पिछले अप्रैल माह में ही धोबीघटवा स्थित एक एटीएम से करीब बीस लाख की चोरी कर ली गयी थी।