भोजपुर में सीएचपी संचालक से सरेराह डेढ़ लाख रुपये की लूट, हमले में संचालक जख्मी

भोजपुर में सीएचपी संचालक से सरेराह डेढ़ लाख रुपये की लूट, हमले में संचालक जख्मी

- बेरथ गांव स्थित नहर के पास बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

- संचालक से लूटे गए कैश, मोबाइल और लैपटॉप, सीसीटीवी से हुई पहचान

केटी न्यूज । आरा/अगिआंव

जिले के चौरी थाना अंतर्गत बेरथ गांव के समीप गुरुवार को सीएसपी संचालक से लूटपाट की गई। जिसमें अपराधियों ने डंडे से हमला करने के बाद संचालक को हथियार का भय दिखाया और उससे डेढ़ लाख रुपये, लैपटॉप और मोबाइल छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से भाग निकले। घटना में सीएसपी संचालक का सिर फट गया और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बेरथ गांव पहुंची। जहां पुलिस ने संचालक से घटना की पूरी जानकारी ली। पीड़ित संचालक ने बताया कि अपराधी दो की संख्या में थे। जिन्होंने गमछा से मुंह बंधा हुआ था। पुलिस ने संचालक के बयान के आधार पर घटना स्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस को दिए अपने बयान में राजेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति गुरुवार की सुबह भी अपने घर से सीएसपी जाने के लिए निकला था। सीएसपी जाने के दौरान उसके पास डेढ़ लाख रुपये कैश, लैपटॉप व मोबाइल थे। इस बीच मार्ग में उसने धमनियां के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराई और सीएसपी के लिए रवाना होने लगा। लेकिन, बेरथ गांव के बाहर एक राइस मिल के समीप पहुंचते ही पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर डंडा से हमला कर दिया। डंडे के अचानक हमले से राजेश बाइक समेत सड़क पर गिर गया। जिसके कारण उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। जिसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने हथियार दिखा कर मोबाइल बैग में रखे लैपटॉप और नगद ढेड़ लाख रुपये छीने और बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद संचालक थोड़ा संभला और शोर मचाते हुए गांव की ओर भागा। ग्रामीणों ने जब उसे देखा, तो उससे मामले की पूरी जानकारी ली। उसके बाद ग्रामीणों की मदद से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

घटना के बाद पीड़ित के शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे। लेकिन, तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। हालांकि, दोनों अपराधियों का चेहरा रतनाढ़ और बेरथ गांव के बीच एक मकान में लगाया गये सीसीटीवी में कैद हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही चौरी एवं गड़हनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए लुटेरों तक पहुंचने में जुटी है। पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह स्वयं पूरे मामले की मॉनिट्रिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डंडे के बल पर संचालक से लूटपाट की गयी है। सीसीटीवी फुटेज से दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आसपास के थानों को भी लगा दिया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन, घटना को देखते हुए पुलिस का कहना है कि उक्त वारदात को पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पहले से ही संचालक के इंतजार में झाड़ी के पीछे में बैठे थे। ऐसे में लुटेरों द्वारा संचालक की रेकी किये जाने का कयास लगाया जा रहा है। वहीं, संचालक के किसी करीबी के द्वारा लाइनर का काम किये जाने की भी आशंका है। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।