हत्या करने जा रहा युवक हथियार के साथ गिरफ्तार, दो फरार
- नाच देखने के दौरान झगड़े के बाद युवक को गोली मारने की बनाई गई थी प्लानिंग
- युवक के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली व एक मोबाइल बरामद
केटी न्यूज/आरा
जिले के धनगाई थाना की पुलिस द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है। शनिवार की शाम उसे हाईवे से बलुआई गांव की ओर जाने वाले रास्ते के पास गिरफ्तार किया गया। हालांकि उसके दो अन्य साथी भाग निकले। पकड़ा गया युवक जगदीशपुर थाने के खपटहा गांव निवासी लाल बाबू सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार है।
एसपी प्रमोद कुमार की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम धनगाई थाने की पुलिस हाईवे से बलुआई गांव की ओर जाने वाले रास्ते के पास गश्ती कर रही थी। तब पुलिस को देख एक बाइक सवार तीन युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो एक बाइक से उतर कर भागने लगा। उसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली व एक मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में उसने किसी युवक को गोली मारे जाने की बात स्वीकार की। एसपी ने बताया कि उससे पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है। एसपी ने बताया कि प्रिंस द्वारा पूछताछ में अपने दोनों साथियों के नाम भी बताया गया है। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इधर, सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस अपने दोस्तों के साथ पिछले 24 अप्रैल को धनगाई थाने के डुमराव गांव में नाच देखने गया था। वहां उसका किसी युवक से झगड़ा हो गया था। उसी युवक को गोली मारने के लिए वह अपने साथियों के साथ जा रहा था।