बीडीसी हत्याकांड : चुनावी रंजिश के कारण हुई हत्या मुखिया पति सहित तीन गिरफ्तार

बीडीसी हत्याकांड : चुनावी रंजिश के कारण हुई हत्या मुखिया पति सहित तीन गिरफ्तार

केटी न्यूज /आरा

शुक्रवार कि रात जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी बीडीसी दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने महज 24 घंटे के कर दिया गया। दीपक की हत्या चुनावी रंजिश के कारण बूटन चौधरी और उनके भाई व अन्य आरोपितों द्वारा की गयी है। पार्टी करने के नाम पर बुलाने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या की गयी थी। उन पर पांच गोलियां बरसा दी गयी थी। पुलिस द्वारा इस मामले में मुखिया के पति सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इनमें बेलाउर गांव निवासी उपेंद्र चौधरी, रुपन ठाकुर और रंजय साह शामिल हैं। घटनास्थल से छह खोखे, तीन पिलेट, शराब की कुछ बोतलें और गिलास बरामद किया गया है। उपेंद्र चौधरी बेलाउर पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी के पति और बूटन चौधरी के बड़े भाई हैं। तीनों द्वारा घटना में शामिल होने की बात भी स्वीकार कर ली गयी है। एसपी प्रमोद कुमार की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम बेलाउर गांव में बीडीसी मेंबर दीपक कुमार गुप्ता की गोली मार हत्या कर दी गयी थी। उसके बाद हत्या का खुलासा करने और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी ।टीम की जांच में शराब पार्टी के बहाने चुनावी रंजिश में पंसस की हत्या किये जाने की बात सामने आयी। उसके बाद टीम ने घटना में शामिल लोगों की पहचान करते हुए उपेंद्र चौधरी, रुपन ठाकुर और रंजय साह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों द्वारा पूरी घटना बता दी गयी। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल बूटन चौधरी और ऋषि सहित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम में ट्रेनी डीएसपी सह उदवंतनगर थानाध्यक्ष काजल जायसवाल, अपर थानाध्यक्ष सह दारोगा अवधेश कुमार और डीआईयू के अफसर व जवान शामिल थे।