डीएम का फरमान खुले में पशुओं को छोड़ने वाले जाएगे जेल दुर्घटना हुई तो भरना पड़ेगा पशुपलकों को क्षतिपूर्ति
- अगर समान्य दिन कि तरह पशु के साथ पकड़ने जाने पर पशुपालकों पर एक हजार रुपया लगेगा जुर्माना
केटी न्यूज /बलिया
शहर हो या देहात, पशुओं को खुला छोड़ देने को लेकर प्रशासन अब कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है। जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि अगर किसी ने भी अपने घरेलू पशुओं को सुबह शाम दूध निकालने के बाद खुला में छोड़ दिया तो उनको पकड़ लिया जाएगा। साथ ही जिनके भी पशु होंगे उन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम ने कहा कि खुला में पशुओं को छोड़ देने के कारण कई बार पशु अचानक सड़क पर आ जाते हैं, जिससे काफी दुर्घटनाएं देखने को मिल जाती हैं। इसके अलावा आम लोगों के बीच भी उन पशुओं के मारने का डर बना रहता है। इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरेलू पशुओं को अपनी निगरानी में ही कहीं भी रखें। दूध निकालने के बाद उनको चारा आदि के लिए खुले में ना छोड़ें, बल्कि उन पर नजर बनाए रखें। यह सुनिश्चित करें कि पशु सड़क पर अथवा भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाए। अगर ऐसा देखने को मिला तो पशु को जब्त तो किया ही जाएगा, पशुपालक पर ही कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि अगर किसी ने भी अपने घरेलू पशुओं को सुबह-शाम दूध निकालने के बाद खुले में छोड़ दिया तो उनको पकड़ लिया जाएगा साथ जिनके भी पशु होंगे उन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।जुर्माना वसूला जाएगा न्यूनतम 1000 बाकी उसके बाद वाहन क्षति के अनुसार जितना नुकसान हुआ है उतना पशुपालक से क्षतिपूर्ति वसूला जाएगा। अगर नहीं दे पाए गाडी मालिक ने एफआईआर कराया तो जेल भी जाना पड़ेगा।