पराली प्रबंधन के लिए जागरूकता अभियान, प्रचार वाहनों का हुआ शुभारंभ

जौनपुर। "प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रिज़ीड्यू" योजना के तहत पराली प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए जनपद के सभी विकास खंडों में गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा।

पराली प्रबंधन के लिए जागरूकता अभियान, प्रचार वाहनों का हुआ शुभारंभ

केटी न्यूज़/ जौनपुर

जौनपुर। "प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रिज़ीड्यू" योजना के तहत पराली प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए जनपद के सभी विकास खंडों में गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा। इस योजना के तहत, शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से पराली प्रबंधन प्रचार वाहनों को रवाना किया।

इन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाने के बाद, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पिछले वर्षों में जिन गांवों में पराली जलाई गई, उनका ग्रामवार रोस्टर बनाकर प्राथमिकता के आधार पर प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा सके। जिन गांवों में प्रचार वाहन जाएंगे, वहां के ग्राम प्रधानों, लेखपालों, सचिवों और कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाए, ताकि वे गांववासियों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान और इसके लिए लगने वाले अर्थदंड के बारे में जानकारी दे सकें।

इस कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय और संबंधित विकास खंड के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।