वर्दी शर्मसार: कोलकत्ता के स्वर्ण व्यवसायी से लूट में थानाध्यक्ष गिरफ्तार चालक फरार, रुपए बरामद

कोलकाता के स्वर्ण व्यवसाय लूट मामले में थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार को एसपी के निर्देश ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की खुलासा एसपी कुमार आशीष के द्वारा की गयी है। घटना बिहार के छपरा जिले के मकनेर में हुई है। घटना के बाद चालक फरार हो गया है।

वर्दी  शर्मसार: कोलकत्ता के स्वर्ण व्यवसायी से लूट में थानाध्यक्ष गिरफ्तार चालक फरार, रुपए बरामद

केटी न्यूज / छपरा 

 कोलकाता के स्वर्ण व्यवसाय लूट मामले में थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार को एसपी के निर्देश ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की खुलासा एसपी कुमार आशीष के द्वारा की गयी है। घटना बिहार के छपरा जिले के मकनेर में हुई है। घटना के बाद चालक फरार हो गया है।  

पुलिस सूत्रों कि मानें तो  घटना शुक्रवार रात की है। जब कोलकाता का एक स्वर्ण व्यवसाई छपरा में सोने के गहनों की डिलीवरी कर राशि की वसूली कर सारण जिले के मकेर थाना होकर एनएच 722 के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान मकेर थाना पुलिस रेवा घाट पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी।  आरोप है कि थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार और ड्राइवर इस स्वर्ण व्यवसायी के वाहन को जांच के नाम पर रुकवाया और वाहन की तलाशी ली। 

तलाशी के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गाड़ी से 35 लाख रुपये नकद मिले। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कारोबारी से वह जबरन छीन लिए। जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया तो पर उसके साथ मारपीट की गयी और उसे वहां से भगा दिया। इस घटना की जानकारी पीड़ित व्यवसायी के द्वारा सारण एसपी कुमार आशीष को दी गयी। जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश देते हुए थाना प्रभारी से पूछताछ की और उसे हिरासत में ले लिया। 

इस घटना के बाद मकेर थाना का ड्राइवर इस मामले में फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।  इस मामले में लूट की पूरी रकम बरामद हो गई है। अभी तक इस मामले में सारण एसपी कुमार आशीष का अभी तक  कोई आधिकारिक बयान आया है।