गोकुल जलाशय का कराएं सीमांकन - डीएम

जिला गंगा समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में शुभम आर्य व भोजपुर के वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युम्न गौरव उपस्थिति थे।

गोकुल जलाशय का कराएं सीमांकन - डीएम

- बैठक में डीएम ने की जिला गंगा समिति के कार्यों की समीक्षा, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का दिया निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

जिला गंगा समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में शुभम आर्य व भोजपुर के वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युम्न गौरव उपस्थिति थे। 

बैठक के शुरूआत में जिलाधिकारी द्वारा पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। वही, नए गंगा घाटों के निर्माण की समीक्षा के क्रम में कनीय अभियंता बुडको द्वारा बताया गया कि नए गंगा घाटों के निर्माण के लिए सर्वे कर रिपोर्ट विभाग को भेज दिया गया है तथा विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने परियोजना निदेशक बुडको को निर्देश दिया कि विभाग से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्रवाई करेंगे।

भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव को निर्देश दिया गया कि अंचलाधिकारी चक्की एवं ब्रह्मपुर तथा वनों के क्षेत्र पदाधिकारी बक्सर से समन्वय स्थापित कर गोकुल जलाशय का सीमांकन कराना सुनिश्चित करेंगे। गोकुल जलाशय में होने वाले समस्त कार्यों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया।

सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय बक्सर जिला को निर्देश दिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग नहीं करने से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद कराने के लिए नियमित रूप से छापेमारी करें।जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत चौसा को लैंडफिल साइट के चयन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जबकि सभी कार्यपालक पदाधिकारी को नगर निकाय में कूड़ा पॉइंट का निस्तारण शीघ्र कराने को कहा गया।

गत बैठकों में एवं आज की बैठक में भी परियोजना निदेशक बुडको के लगातार अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी, वनों के क्षेत्र अधिकारी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), नेहरू युवा केंद्र एवं एनसीसी के पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित थे।