डुमरांव में विधानसभा चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलत्स कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

डुमरांव में विधानसभा चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न

-- संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी के दिए गए निर्देश

केटी न्यूज/डुमरांव

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलत्स कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था। इस दौरान अधिकारियों ने क्रिटिकल (संवेदनशील) मतदान केंद्रों की पहचान कर उन पर विशेष निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही चेक पोस्टों पर सघन निगरानी, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण और संदिग्ध क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाने पर जोर दिया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखनी होगी। किसी भी प्रकार की अवैध शराब, नगदी या मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप भयमुक्त और पारदर्शी चुनाव कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूर्ण जिम्मेदारी और समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव ने कहा कि थानाध्यक्ष लगातार गश्ती और छापामारी अभियान चलाते रहें ताकि संवेदनशील क्षेत्रों में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने मतदाताओं के बीच विश्वास का माहौल कायम रखने पर विशेष बल दिया।

बैठक में अधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराई जाएगी।