भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान ने 31वें सप्ताह में कराया निःशुल्क भोजन वितरण
रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत संचालित भोजन बैंक बक्सर की ओर से लगातार 31वें सप्ताह गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच प्रसाद स्वरूप निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में संपन्न हुआ।

केटी न्यूज/बक्सर
रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत संचालित भोजन बैंक बक्सर की ओर से लगातार 31वें सप्ताह गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच प्रसाद स्वरूप निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन कुमार मधुरेन्द्र एवं अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं चन्दन वर्मा, अजित वर्मा एवं राहुल वर्मा ने संस्थान की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, इस भावना को संस्थान ने अपने कार्यों से साकार किया है।

इस अवसर पर खाद्य सामग्री के रूप में जिले में पदस्थापित एक गरिमामय दंपत्ति द्वारा सहयोग किया गया। साथ ही कृष्णा नन्द राय (डाटा एंट्री ऑपरेटर), राजेश कुमार वर्मा, रितेश वर्मा, एवं संजय कुमार सोनी ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता अकरम, दिव्यांगजन जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र ठाकुर सहित भोजन बैंक की पूरी टीम उपस्थित रही।

मौके पर हरी ओम जी, संजीत सिंह, संजय सिंह, आजाद जी, विश्वास वर्मा, बाला जी शिक्षक, अनिल वर्मा, अक्षत कुमार, आर्या कुमार, रौशन पाण्डेय, चंदू जी, शिवम् राय, मनोज गुप्ता, राज कुमार, प्रीतम कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के समापन पर हाफ़िज़ इमरान शम्शी, प्रमोद केशरी एवं टी. के. सर ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
संस्थान के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि अगला भोजन वितरण कार्यक्रम 16 नवम्बर, रविवार को सुबह 9 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें।
