धनसोई बाईपास निर्माण पर जनसुनवाई, किसानों ने रखी अपनी आपत्तिया और सुझाव

प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को धनसोई बाईपास ग्रीन फील्ड परियोजना को लेकर महत्वपूर्ण जनसुनवाई आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने की। यह जनसुनवाई ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और प्रभावित ग्रामीण शामिल हुए।

धनसोई बाईपास निर्माण पर जनसुनवाई, किसानों ने रखी अपनी आपत्तिया और सुझाव

केटी न्यूज/राजपुर

प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को धनसोई बाईपास ग्रीन फील्ड परियोजना को लेकर महत्वपूर्ण जनसुनवाई आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने की। यह जनसुनवाई ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और प्रभावित ग्रामीण शामिल हुए।

किसानों ने अपनी राय रखते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित बाईपास के साथ-साथ पहले से मौजूद अधूरी सड़क का निर्माण पूरा करना भी आवश्यक है। उनका तर्क था कि अधूरी सड़क पूरी हो जाने से जाम की समस्या में कमी आएगी, जबकि नया बाईपास बनने से क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खुलेंगे, लेकिन तेज रफ्तार वाहनों की समस्या फिर भी बनी रह सकती है।अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे आगे भी जनसुनवाई में समय से पहुंचकर अपनी बात स्पष्ट रूप से रखें।

भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क निर्माण से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, विभिन्न गांवों की बाजार तक पहुंच बेहतर होगी और यातायात दबाव कम होगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब तक लगभग 22 प्रतिशत प्रभावित लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं, जिन पर निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसानों को शीघ्र ही मुआवजा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी तेज की जा रही है।कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार, धनसोई मुखिया तुलसी साह, अरविंद कुशवाहा सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।