पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए समय से व पारदर्शी तरीके से करें कांडो का पर्यवेक्षण - एसपी

एसपी शुभम आर्य ने गुरूवार को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यवेक्षण संबंधित फाईलों के साथ ही सिरिस्ता आदि का निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एसपी ने एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा भी की तथा कांडो का निष्पादन व पर्यवेक्षण समय से तथा पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया।

पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए समय से व पारदर्शी तरीके से करें कांडो का पर्यवेक्षण - एसपी

- एसपी ने किया डुमरांव एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/डुमरांव

एसपी शुभम आर्य ने गुरूवार को डुमरांव एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यवेक्षण संबंधित फाईलों के साथ ही सिरिस्ता आदि का निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एसपी ने एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा भी की तथा कांडो का निष्पादन व पर्यवेक्षण समय से तथा पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया।

एसपी ने इस दौरान कहा कि लोगों को न्याय दिलाना पुलिस का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कांडो का पर्यवेक्षण व इनवेस्टिगेशन पारदर्शी तरीके से कर ही पुलिस पीड़ितो को न्याय दिला सकती है। निरीक्षण में सभी थानाध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा के साथ ही अनुमंडल के अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों की समीक्षा की गई। एसपी ने सभी शीर्ष कांडो के निष्पादन पर एसडीपीओ के द्वारा थानावार जाकर समीक्षा करने का निर्देश दिया। वहीं शराब तस्करी और बालू के खिलाफ अभियान जारी रखने तथा बेहतर ढंग से कार्यवाही और बड़ी रिकवरी करने को निर्देशित किया।

अपराध नियंत्रण व तस्करी रोकने के लिए उठाए ठोस कदम

इस दौरान एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण व तस्करी रोकने के लिए पुलिस ठोस कदम उठाए। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी है कि पुलिस गश्त तेज किया जाए तथा फरार अपराधियों, वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए तथा शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए तस्करों को गिरफ्तार किया जाए।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने कार्यालय में रखे रिकॉर्ड, अपराध से जुड़े दस्तावेज, केस डायरी, लंबित मामलों की स्थिति और अपराध के आंकड़ों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। एसपी ने थानाध्यक्षों और सीआई को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें। 

बयान

यह वार्षिक निरीक्षण पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने और अपराध नियंत्रण के उपायों को मजबूती देने के उद्देश्य से किया गया है। इस दौरान सभी अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने, अपराधों की रोकथाम और जनता के प्रति संवेदनशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। - शुभम आर्य, एसपी, बक्सर